[ad_1]
आरजेएस भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम आज जारी हुआ। प्रदेशभर में 222 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया। जयपुर से भी करीब 12 कैंडिडेट्स का आरजेएस में चयन हुआ। जयपुर की आशा शर्मा को आरजेएस में 20वीं, लक्ष्य सोनी को 24वीं, मोहम्मद शारिक को 149वीं और अभिषेक
.
इन सभी चयनित आरजेएस का कहना है कि इन्होंने कंसिस्टेंसी के साथ पढ़ाई की। इससे इन्हें सफलता मिली। जयपुर से सफल होने वाले इन अधिकतर आरजेएस का जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर भी चयन हो चुका है। लेकिन इन्होंने आरजेएस को ही अपने जीवन का अंतिम लक्ष्य बनाया और उसमें सफलता हासिल की।
आशा शर्मा ने 20वीं रैंक हासिल की।
पढ़ाई में कंसिस्टेंसी और सोशल मीडिया से रहे दूर आरजेएस अधिकारी बने इन कैंडिडेट्स का कहना है कि अगर आपको सफल होना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से पढ़ाई करें। एक साथ कई घंटे पढ़ने से बेहतर है कि आप रोज थोड़ा-थोड़ा करके पढ़े। इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी।
आरजेएस भर्ती परीक्षा 2024 में 149वीं रैंक हासिल करने वाले मोहम्मद शारिक।
सोशल मीडिया में समय ज्यादा खराब होता है
आरजेएस भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभिषेक गुर्जर ने कहा कि सोशल मीडिया में समय ज्यादा खराब होता है। इसलिए वे करीब दो साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। उन्होने आरजेएस की तैयारी शुरू करने के समय ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे।
वहीं लक्ष्य सोनी का कहना है कि उनका जूनियर लगील ऑफिसर के पद पर चयन हो गया था। लेकिन मैने जॉइन नहीं किया। मेरा लक्ष्य जज़ बनना ही था। वहीं आशा शर्मा ने शादी के बाद दूसरे और मोहम्मद शारिक ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की।
166वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक गुर्जर।
जयपुर की पूजा मीणा ने 145 रैंक हासिल की
जयपुर की पूजा मीणा ने 145 रैंक हासिल की है। पूजा की एसटी कैटेगरी में दूसरी रैंक आई हैं। पूजा ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब से 2022 में लॉ की डिग्री हासिल की थी। साथ ही जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से विधि में मास्टर किया था। पूजा ने पहली बार में ही आरजेएस को क्लियर कर लिया। पिता कैलाश चंद मीणा राजस्थान हाई कोर्ट में वकील हैं।
145 रैंक हासिल करने वालीं जयपुर की पूजा मीणा
जयपुर से इनका भी हुआ चयन आरजेएस भर्ती परीक्षा में जयपुर की श्रेया सोनी को 105वीं, अनमोल तंवर को 181वीं तनिषा मेहरा को 189वीं, संगीता वर्मा को 217वीं रैंक हासिल हुई। इनके अलावा मूलत थानागाजी व वर्तमान में जयपुर की रहने वाली पूजा मीणा को 145वीं रैंक मिली हैं। उनकी एसटी कैटेगिरी में राजस्थान में दूसरी रैंक हैं। पूजा मीणा के पिता कैलाशचंद मीणा राजस्थान हाई कोर्ट मे अधिवक्ता हैं।
हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने किया टॉप
हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। डेंटिस्ट परमा चौधरी ने तीसरी रैंक हासिल की। RJS रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियां शामिल हैं। ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। RJS भर्ती में 222 कैंडिडेट पास हुए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी में 92 कैंडिडेट, SC कैटेगरी में 35, ST कैटेगरी में 24, EWS कैटेगरी में 21, OBC-MBC (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी में 45, MBC (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी में 5 कैंडिडेट पास हुए हैं।
[ad_2]
Source link