[ad_1]
आगर मालवा में भारत विकास परिषद शाखा ने दीप पर्व के अवसर पर रविवार को गरीब बस्तियों में निर्धन परिवार को पटाखे, दीया, तेल, बाती, कपड़े सहित अन्य सामग्री और एक गरीब परिवार की विधवा को सिलाई मशीन भेंट की।
.
कॉन्वेंट रोड पर अध्यक्ष के निवास स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा बैजनाथ सवारी में अचानक दिवंगत हुए अर्जुन ढोली के परिवार की विधवा मंजू ढोली को मंचासीन अतिथियों ने सिलाई मशीन भेंट की।
इस अवसर पर परिषद के सदस्य मनोज चौधरी ने किसी भी अन्य गरीब परिवार को एक सिलाई मशीन अपनी ओर से देने की घोषणा की। परिषद के सदस्य 100 गिफ्ट पैकेट जिसमे तेल, दिया, बाती, पटाखे, कपड़े और अन्य कई आइटम लेकर अयोध्या बस्ती, पूरा फॉर्म, पूरा साहब नगर जाकर गरीब परिवार में सभी सामान को वितरित किया।
गरीब बस्तियों बांटी गई साम्रगी।
इस कार्यक्रम में महेश महेश्वरी, सुमित मंगल, डॉ रूपेश भावसार, फूलचंद सोनी, नरेंद्र मालानी, हिमांशु पाठक, दशरथ सिंह तोमर, भीम सिंह गुराशया, महेश गिलड़ा, आस्था चौपड़ा, टैक्सी चालक मोतीलाल का विशेष सहयोग रहा।
परिषद के अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद शाम को बताया कि दीया-बाती सामान की 100 थेली अपनी ओर से भेंट करने वाले डॉ. संदीप चोपड़ा और बैजनाथ भक्त मंडल की ओर से ₹5100 की नगद राशि भेंट करने वाले डॉक्टर नरेंद्र ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता तेजसिंह चौहान का विशेष सम्मान किया गया।
गरीब परिवार की विधवा महिला दी गई सिलाई मशीन।
[ad_2]
Source link