[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में कुछ युवकों ने एक महिला को सार्वजनिक नल से पानी भरने से रोक दिया। महिला का पति उलाहना देने के लिए जा रहा था तो उसको युवकों ने रास्ते में घेर लिया और जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पिटाई की। पुलिस ने थाना खरखौदा में केस दर्ज कर छानबीन
.
सोनीपत के हलालपुर गांव के रहने वाले विनोद ने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे उसकी पत्नी सीमा गांव में टूटी (नल) से पानी भर रही थी। इसी दौरान गांव के अमरजीत, दीपक व महिला रेनू ने उसकी पत्नी को पानी भरने से रोक दिया। इन्होंने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उसे समय वह खेत में गया हुआ था। घर आने पर उसकी पत्नी ने पूरी बात उसको बताई।
विनोद ने बताया कि इसके बाद वह उलाहना देने के लिए जा रहा था। रास्ते में अमरजीत, दीपक व रेनू ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद अमरजीत व दीपक ने उसे नीचे जमीन पर गिरकर लात घुंसे मारने शुरू कर दिए। उसके साथ बुरी तरह से मार पिटाई की गई। शोर सुनकर उसकी पत्नी सीमा व उसकी मां रोशनी वहां पहुंची और उसे छुड़वाया। इस बीच युवकों ने धमकी दी कि अगर आगे पानी भरने की कोशिश की तो मुझे और घरवाली को जान से मार देंगे।
इस बीच घायल विनोद को सोनीपत के अस्पताल में लाया गया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। थाना खरखौदा के हेड कॉन्स्टेबल सुदीप के अनुसार हलालपुर गांव के विनोद ने मारपीट और धमकी की शिकायत दी है। उसकी एमएलआर रिपोर्ट में चोट के चार निशान मिले हैं। पुलिस ने इसकी शिकायत पर धारा 115(2), 126 (2), 351 (3), 3 (5) BNSके तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link