[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर जायद खान पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और रातोंरात वह स्टार बन गए थे. मूवी में उन्होंने किंग खान के भाई की भूमिका निभाई थी. हालांकि, इसके बाद उनकी कई फिल्में नहीं चलीं. हाल ही में जायद खान ने अपनी लाइफ के एक ऐसे बुरे वक्त को याद किया, जब उन्हें लगा कि वह अपने बेटे जिदान को खो देंगे.
‘मैं हूं ना’ फिल्म में नजर आ चुकीं अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जायद खान उस समय के बारे में बात किया, जब उनके बेटे को तीन साल की उम्र में जानलेवा स्थिति का सामना करना पड़ा था.
बेटे को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
उन्होंने कहा, ‘मेरे बड़े बेटे जिदान को 3 साल की उम्र में क्रुप इन्फेक्शन नाम की एक बीमारी हो गई थी. यह एक श्वसन रोग है, जो एलर्जी के कारण श्वासनली में होता है. उसे बहुत बुरा दौरा पड़ा. वह मेरे पास आया और बोला कि पापा, मेरी मदद करो, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मैं जिदान को इस जानलेवा स्थिति में अस्पताल ले गया. वहां एक मेल नर्स था जो हमें देख रहा था और वह सिर हिला रहा था कि उसे नहीं पता कि जिदान बचेगा या नहीं. मैं जिदान को देख सकता था, वह सांस लेने के लिए जद्दोजहद कर रहा है.’
नहीं करानी पड़ी थी सर्जरी
जायद खान ने आगे कहा, ‘आप जानते हैं, बच्चे को खोने जैसा मुश्किल कुछ नहीं है, और मैं कह रहा था भगवान, आप ऐसा नहीं कर सकते. देर रात 2 बजे से लेकर सुबह 8:30-9:00 बजे तक हम अस्पताल में थे और स्टेरॉयड ने जिदान पर काम करना शुरू कर दिया, और उसे सर्जरी के लिए नहीं जाना पड़ा. ऐसे में पांच साल की उम्र से ही मैंने उसे पार्कौर, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक में शामिल कर लिया था.’
साल 2005 में कपल ने की थी शादी
बता दें कि जायद खान और मलाइका पारेख ने साल 2005 में शादी की थी. कपल के दो बेटे हैं, जिनका जन्म 2008 और 2011 में हुआ. साल 2008 में जायद खान ने अपने पहले बेटे के जन्म के बाद स्मोकिंग छोड़ दी थी, ताकि उनके बच्चे किसी भी बुरी आदत को ना अपनाएं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shah rukh khan, Zayed Khan
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 12:28 IST
[ad_2]
Source link