[ad_1]
हिसार जिले में हांसी के गांव भाटला की रहने वाली एक युवती की शादी रोहतक जिले में हुई है। शादी में ससुराल वालों ने दहेज में कार व 30 तोला सोना नहीं मिलने पर युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही उसके 5 महीने व ढाई साल के बेटों को उससे छीन लिया औ
.
हांसी महिला थाना पुलिस को दिए बयान में विवाहिता ने बताया कि वह गांव भाटला गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 15 मार्च 2021 को रोहतक जिले के गांव बलम्बा निवासी प्रवीण के साथ हुई थी। इस शादी पर उसके माता-पिता ने करीब 20 लाख रुपए खर्च किया था। शादी के बाद वह गांव बलम्बा में ससुराल में ही रही और शादी के बाद उसने दो लड़कों को जन्म दिया।
विवाहिता ने बताया कि आरोपी पति प्रवीण, सास बाला, ससुर वजीर व ननद पूजा ने मुझे घर से निकाल दिया और उसके दोनों बेटों को मुझसे जबरदस्ती छीन लिया। क्योंकि शादी के अगले दिन से ही सभी आरोपी विवाहिता को ताने देने लगे और कहने लगे कि तुम बहुत ही कम दहेज लाई हो। तुम्हें दहेज में कार और बहुत सारा सोना लेकर नहीं आई। सभी मिलकर उसको अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
सास की 30 तोला सोने की डिमांड विवाहिता की सास कहती कि तुम केवल 15 तोले सोना लाई हो, हमें तो कम से कम 30 तोले सोना चाहिए था और तुम्हारे पिता ने मेरे बेटे को बुलेट बाइक दिया है लेकिन हमें तो कार चाहिए थी। सभी आरोपी मिलकर उसको मानसिक रूप से परेशान करने लगे। काफी बार उसके साथ मारपीट कर उसको घर से भी निकाल दिया था। कई बार आरोपियों को पंचायत के माध्यम से भी समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन उनको समझ नहीं आया।
इसके बाद विवाहिता ने बताया कि 8 जुलाई को उसके 5 महीने व ढाई साल के बेटों को उससे छीन लिया गया और उसे घर से निकाल दिया। उनकी हर रोज की हरकतों से परेशान होकर विवाहिता ने कानून का सहारा लिया। हांसी महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति प्रवीण, सास बाला, ससुर वजीर व ननद पूजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत किस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link