[ad_1]
मुंबई. पद्म भूषण विजेता सिंगर शारदा सिन्हा को एम्स, नई दिल्ली में भर्ती हैं. छठ गीतों के लिए मशहूर और कई बॉलीवुड फिल्मों में के गाने वाली सिंगर की हालत गंभीर है. वह एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं. वह पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं. लेकिन हालत बिगड़ने के बाद शनिवार सुबहर आईसीयू में शिफ्ट किया गया. बता दें, शारदा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का निधन 22 सितंबर को हुआ. वह 80 साल के थे. ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन. उनकी शादी को 54 साल हो गए थे. पति के निधन के बाद शारदा भी बीमार पड़ गईं.
शारदा सिन्हा को पिछले कई दिनों से खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि, एम्स की तरफ से शारदा सिन्हा की हेल्थ को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. उनके चाहने वाले और शुभचिंतक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. महामृत्युंजय जाप और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.
बिहार के गोपालगंज में शारदा सिन्हा के लिए महादेव मंदिर और थावे मां भवानी के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. शारदा इस जगह से है. पुजारियों और पंडितों ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है. फैंस ने सोशल मीडिया पर भी उनके स्वस्थ होने की कामना की है.
बिहार की रहने वाली शारदा सिन्हा एक पॉपुलर लोक गायिका हैं. वह अपने छठ के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड में उन्होंने कुछ लोकप्रिय गाने गाए हैं. इसमें सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में ‘काहे तो से सजना’, सलमान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘बाबुल’ और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ शामिल हैं. फिल्म में उन्होंने ‘तार बिजली से पतले’ गाना गाया था. उन्होंने नितिन नीरा चंद्रा की फिल्म ‘देसवा’ में भी एक गाना भी गाया था. शारदा को 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 10:41 IST
[ad_2]
Source link