[ad_1]
वर्ष 2015 से फ्रांसिसी दल ‘एड द किड्स’ राजस्थान भ्रमण के लिए आ रहा है। पिछले 10 सालों से लगातार ये दल फरवरी व अक्टूबर माह में ये प्रदेश की सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों से रूबरू हो उनकी यथासंभव मदद कर रहा है। इस बार ये दल फलोदी जिले की ग्राम
.
शैक्षिक भ्रमण के लिए यहां पहुंचे 34 विदेशी सैलानियों के इस दल ने थार ओएसिस रिसोर्ट्स एंड कैंप गुमानपुरा के सहयोग से बच्चों को खेल सामग्री-स्टेशनरी और 34 साइकिलें भेंट की। इस दौरान विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने राजस्थानी पारंपरिक अंदाज में इन विदेशियों का स्वागत किया।
स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी धुनों पर प्रस्तुतियां दी। जिससे सैलानी इतने अभिभूत हो गए कि वे बच्चों के साथ खुद को थिरकने से रोक नही पाए। वे कई बार बीच-बीच में बच्चों के साथ झूमते दिखाई दिए। उद्यमी जसवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि फ्रांसीसी दल प्रतिवर्ष भारत भ्रमण पर आता है।
व्यवस्थापक राकेश गिलाकोर ने बताया कि मिस्टर लीटरर फिलीप, मिस फिलिप के टूर गाइड अरुण सिन्हा एवं विदेशी मेहमानों की टीम ने सभी स्कूली बच्चों को स्टेशनरी, खेल सामग्री सहित कई गिफ्ट दिए।
इस मौके पर चिप गाइड अरुण सिन्हा द थार रिजॉर्ट्स एंड कैंप गुमानपुरा के सीएमडी जसवंत सिंह देवड़ा, हड़मत सिंह गिलांकोर, उदय सिंह पीलवा, भगवान सिंह गिलाकोर, विद्यालय के निदेशक पप्पूराम कड़वासरा, अध्यापक कंवरलाल गिलाकोर, अध्यापक शैतानाराम ठाडिया, महिपाल खीचड़, सूबेदार मुकनाराम, हरिसिंह राजपुरोहित, बाबूराम मेघवाल, व्यवस्थापक सूंडाराम खिचड़, मनीष लोल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
सेल्फी का क्रेज
विदेशी महिला सैलानी मारवाड़ी महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा देख उनसे गले मिली और सेल्फी ली। वहीं खड़े महिला व पुरुषों ने भी फोटो वीडियो के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए। कार्यक्रम की भाषा शैली न समझने के चलते इशारों के जरिए फ्रांस की पढ़ाई कैसे होती है, उनके बारे में कक्षावार समझाया गया। वहां खड़ी सभी महिलाओं को गिफ्ट दिए गए। वहीं साथ में आए नौनिहालों को गोदी में लेकर दुलारते हुए सेल्फी का क्रेज देखने मिला।
[ad_2]
Source link