[ad_1]
.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में पीजी रिजल्ट के बाद भी पास आउट छात्रों को अंक पत्र नहीं दिया जा रहा था। दैनिक भास्कर में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद छात्रों के बीच अंक पत्र वितरीत करने की प्रकिया शुरू हो गई। शनिवार शाम को छात्रों ने फोन के बाद बताया कि अंक पत्र विभाग द्वारा वितरीत किया जा रहा है। बताते चलें कि वर्तमान एचओडी डॉ. राजीव रंजन ने नियम का हवाला देते हुए अंक पत्र के वितरण पर रोक लगा दी थी।
कहा था कि छात्रों ने विभाग के शिक्षक अंतर्गत प्रोजेक्ट नहीं किया है। इसके लिए पूर्व एचओडी को जिम्मेवार बताया था। वहीं निवर्तमान एचओडी डॉ. खुर्शीद अख्तर ने कहा था कि जिस संस्थान में छात्रों ने प्रोजेक्ट किया है, वहां के अधिकारी का हस्ताक्षर है। इसलिए प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। इसके बाद राजभवन द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र लिखकर इस मामले में जवाब मांगा था। कहा था कि दोनों शिक्षकों को यूनिवर्सिटी शिक्षक के समक्ष अपनी समस्या रखनी चाहिए थी। इसके बाद विवि प्रशासन ने निवर्तमान और वर्तमान एचओडी को शोकॉज कर जवाब मांगा था। दोनों ने विवि प्रशासन को शोकॉज का जवाब दे दिया है।
[ad_2]
Source link