[ad_1]
सीएम भजन लाल शर्मा ने श्रीनाथजी प्रभु के शयन झांकी के दर्शन किए दर्शन के बाद मंदिर परंपरानुसार मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री उपरना ओड़ा कर सम्मान करते हुए।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु के शयन झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री श्री महाप्रभु जी की बैठक पहुंचे जहां मंदिर परंपरानुसार श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनको उपरना ओड़ा कर स्
.
बाद में मुख्यमंत्री ने तिलकायत पुत्र विशाल बावा से वीडियो का कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने मुख्यमंत्री का नाथद्वारा आगमन पर स्वागत किया और “राइजिंग राजस्थान” पहल के तहत नाथद्वारा फेस्टिवल के आयोजन पर चर्चा की, जिससे वैश्विक स्तर के वैष्णव इस आयोजन में सम्मिलित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुछड़ी के लोटा का भी उल्लेख किया। इस पर विशाल बावा ने प्रभु श्रीनाथजी की जन्मस्थली ब्रज स्थित मुखारबिंद को मेवाड़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से जोड़ने पर जोर दिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री और विशाल बावा के बीच राजस्थान में गौशालाओं के संवर्धन पर भी संवाद हुआ। विशाल बावा ने राजस्थान तथा ब्रज में 18 प्रमुख गौशालाओं में प्रत्येक में 1000 गौधन के संवर्धन का संकल्प व्यक्त किया, जो प्रदेश के धार्मिक और सामाजिक उत्थान में एक ऐतिहासिक कदम होगा।
[ad_2]
Source link