[ad_1]
हरियाणा के करनाल में ITI चौक पर सड़क हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक ITI का छात्र था और किसी डेंगू पीड़ित इंस्ट्रक्टर को बकरी का दूध देने के लिए करनाल आया था। ITI चौक पर पीछे से एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और कुचल दिया। हादसे
.
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमॉर्टम हाउस वंश के पहुंचे परिजन।
इंस्ट्रक्टर को बकरी का दूध देने आया था
मृतक की पहचान घीड़ निवासी वंश के रूप में हुई है। पिता बलकार और अन्य परिजनों का कहना है कि वंश ट्रैक्टर रिपेयरिंग का काम किया करता था और इलेक्ट्रिशन ट्रेड से ITI कर रहा था। उसके इंस्ट्रक्टर को डेंगू हुआ था। इंस्ट्रक्टर ने उससे बकरी का दूध मंगवाया था। वह दूध देने के लिए ही करनाल आया था। क्योंकि आज ITI की भी छुट्टी थी। वह घर के लिए अपनी बाइक पर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया और उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते वंश के परिजन।
घर का था बड़ा बेटा
वंश घर का बड़ा बेटा था और वो ही काम भी करता था। उसके पिता दिहाडी मजदूरी करते है। वंश का एक छोटा भाई भी है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ता है। वंश की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि ITI चौक पर युवक वंश की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर अभी फरार है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link