[ad_1]
जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य नीमघाटी शिवपुरा में आज घायल अवस्था में पैंथर मिला। पैंथर के सिर, कान से खून आने पर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल पैंथर को ले
.
पैंथर के शरीर पर आई चोटों से साफ जाहिर होता है कि उसकी यह हालत इनसानी हमले के कारण हुई हैं। जब की वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पैंथर के घायल होने की भी जानकारी नहीं दे रहे थे।पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के पैंथर की मेडिकल स्थित सामने आई । डॉक्टर अरविन्द माथुर ने बताया कि पैंथर के सिर में गंभीर चोट आई, पैंथर को जब सेंटर पर लाया गया उस दौरान उस के सिर और नाक से खून निकल रहा था। जब कि जिम्मेदार पैंथर के किसी प्रकार की चोट नहीं होने का दावा कर रहे थे। वन्यजीव प्रेमी कुसुम जैन ने इस पूरी घटना की सीनियर अधिकारियों से जांच की मांग की हैं। वहीं पैंथर पर हमला करने वालों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और वाइल्ड एक्ट में मामला दर्ज करने की बात की हैं। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर भी एक्शन लेने के लिए कहा हैं।
12 साल के पैंथर का पीछे का हिस्सा नहीं कर रहा काम- गम्भीर घायल पैंथर का बॉयलोजिकल पार्क में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा हैं। पैंथर की हालत बहुत खराब बताई जा रही हैं। पैंथर के शरीर का पीछे का हिस्सा काम नहीं कर रहा हैं। डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि पैंथर के सिर में गंभीर चोट लगी हैं। ‘शरीर के पीछे के हिस्से में पैरालाइसिस होने की सम्भावना हैं। 72 घंटों में रिकवरी नहीं हुई तो पैंथर की जान को है खतरा, पैंथर को ड्रीप और इंजेक्शन दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link