[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घर से अस्पताल जा रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर चार युवकों ने उसका हाथ बांधकर प्रयागराज-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पटरी की देखरेख कर रहे कर्मचारियों ने ट्रैक पर पड़ा देखकर पुलिस सूचना दी। एसपी और अपर एसपी की मौजूदगी में बेहोश युवती को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। युवती के पिता ने चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप की तहरीर दी है।
एसपी ने बताया कि युवती की हालत कुछ सामान्य होने पर पुलिस के सामने उसके बयान लिए जाएंगे। बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म की बात स्पष्ट होगी। आरोपियों की पहचान के लिए सभी स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई अहम सुराग मिले हैं। कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। युवती ने बताया है कि एक युवक को पहचानती है, जो बरगढ़ का है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती प्राइवेट अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर है। पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह साइकिल से अस्पताल जा रही थी। बोझ-कोलमजरा के बीच अंडरपास के पास एक युवक बाइक से आया और उसने उसकी साइकिल रोक ली। इसी दौरान तीन और युवक आए और उसे पीटकर आंखों पर पट्टी और दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए। आरोप लगाया कि उसे रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। मरणासन्न हालत में उसे ट्रैक पर फेंककर भाग गए। दो रेल प्वाइंटमैन वहां से गुजरे और ट्रैक पर युवती के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर एसपी अरुण कुमार सिंह व अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की। युवती के शरीर पर चोट व खरोंच के निशान मिले हैं। बेहोश युवती को सीएचसी लाया गया। कुछ होश आने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। युवती के पिता ने थाने में चार युवकों के खिलाफ मारपीट कर दुुष्कर्म की तहरीर दी है। चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी। युवती की साइकिल और कान की एक बाली ट्रैक के पास बरामद हुई है।
बरगढ़। रेल ट्रैक पर बेहोश अवस्था में मिली युवती बरगढ़ के अशोक चौराहे के पास स्थित राज हास्पिटल में काम करती है। यहां के डॉ. राज तिवारी ने बताया कि युवती साइकिल से आती-जाती थी। अस्पताल में वह कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी। साथ ही नर्स व अन्य कर्मचारियों के काम में कभी कभार सहयोग करती थी। वह सुबह साढ़ेे नौ बजे आती थी और शाम पांच बजे जाती थी। शनिवार को जब वह सुबह 11 बजे तक नहीं पहुंची तो परिजनों को फोनकर युवती के अस्पताल आने की बात पूछी थी।
होश में आने के बाद युवती ने बताया कि अस्पताल जाते समय अंडरपास में एक युवक बाइक से आया। बाइक खड़ी कर उसकी साइकिल रोकी। गाली देकर उसे तमाचा मारा फिर उसके तीन और साथी आए। तीनों उसकी आंख पर पट्टी बांधकर कहीं ले गए। हाथ भी पीछे बांध दिए थे। उसके साथ मारपीट भी की, जिससे वह बेहोश हो गई। युवती ने फिलहाल गैंगरेप की बात अभी सबके सामने नहीं बताई है।
[ad_2]
Source link