[ad_1]
ट्रेन में शराब बेचते दो अटेंडर गिरफ्तार
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रेन संख्या 12889, टाटा बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस में विदेशी शराब की तस्करी का पर्दाफ़ाश किया है। टीम ने ट्रेन के एसी कोच में छापेमारी कर कोच अटेंड
.
दो अटेंडर हुए गिरफ्तार
इस कार्रवाई में दो अटेंडरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अटेंडरों में जुगसलाई के निवासी आदर्श कुमार और बर्मामाइंस के निवासी उत्तम कुमार ठाकुर शामिल हैं। दोनों के पास से कुल 22 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जो अवैध रूप से टाटानगर से चक्रधरपुर की यात्रा के दौरान लाई जा रही थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइंग स्क्वाड को लगातार सूचना मिल रही थी कि ट्रेन नंबर 12889 में अवैध रूप से शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर टीम के लीडर बलबीर प्रसाद ने अपनी टीम के साथ उक्त ट्रेन में चढ़ाई की और तलाशी अभियान प्रारंभ किया।
इसी दौरान एसी कोच के अटेंडरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए चाईबासा के आबकारी और मद्य निषेध विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link