[ad_1]
आयुर्वेद विभाग ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर रैली का निकाल कर आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया
आयुर्वेद विभाग ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया। रैली निकाल कर आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया और आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया।
.
आयुर्वेद के लिए दौड़ कार्यक्रम में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं और राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय करौली के प्रधान चिकित्सा अधिकारी नरेश कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ कंपाउंडर तथा चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। स्काउट गाइड स्थानीय संघ करौली सचिव मुकेश सारस्वत और स्काउट गाइड स्थानीय संघ करौली उप प्रधान विद्या नरेश वैष्णव ने बताया कि स्काउट गाइड की बालिकाओं ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 धाबाई की हवेली, हटवाड़ा बाजार, गणेश गेट, भूडारा बाजार, सब्जी मंडी वजीरपुर गेट, बड़ा बाजार सदर बाजार, फूटाकोट पुरानी नगरपालिका नगाड खाना दरवाजे तक रैली निकाली।
इस दौरान आयुर्वेदिक लोग आयुक्त युक्त औषधि, नवायस लौह, धात्री लौह का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयुर्वेदिक उपचार शिविर लगा कर रक्त अल्पता वाले छात्र छात्राओं को लौह युक्त दवाई का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया धनवंतरी दिवस के मौके पर आयुर्वेद के प्रति आमजन को जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
[ad_2]
Source link