[ad_1]
धार शहर में दीपावली से पहले नगर पालिका ने रोटरी क्लब मैदान में पटाखा व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। ले-ऑउट डालने के बाद व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दी गई है। यहां सभी पटाखा व्यापारियों को टीनशेड में दो मीट
.
नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष 60 पटाखा दुकान के लिए लाइसेंस जारी किया है। जहां दुकानें लग चुकी हैं, व्यापारियों को 15 बाय 10 की जगह उपलब्ध कराई गई है। जहां दो-दो मीटर का अंतर रहेगा।
8 से 15 प्रतिशत तक बढ़े भाव
पटाखा व्यापारी आशीष चौहान के अनुसार लाइसेंस नवीनीकरण के बाद रोटरी क्लब में दुकानें लग गई हैं, शाम से ग्राहक आने भी लगेंगे। पटाखा बनाने के दौरान आने वाला खर्च बढ़ गया है, इस कारण पिछले साल की तुलना में 8 से 15 प्रतिशत की वृद्धि भाव में हुई है। हालांकि छोटे पटाखों के भाव वहीं हैं, अतिशबाजी वाली पटाखों का प्रति पैकेट का नग 50 से 100 रुपए तक बढ़ चुका है। बच्चों के लिए कई आकर्षक पटाखे मौजूद है।
टिन शेड में दुकानें लगवाना होगी
मनावर पटाखा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया अधिकांश व्यापारियों को प्रशासन ने रोटरी क्लब मैदान एक जगह दुकानें लगाकर बैठने के लिए निर्देश जारी किए हैं। नगर पालिका पालिका सीएमओ विकास डावर ने बताया कि पटाखा दुकानें लगी हैं। वहां विस्फोटक नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को उनके साथ कोई व्यक्ति न हो तब तक पटाखे नहीं देना होंगे। दुकानों के आसपास किसी भी तरह के दीपक, लालटेन, मोमबत्ती का प्रयोग नहीं करना होगा। धूम्रपान प्रतिबंधित रहेगा। बिजली का उपयोग भी सतर्कता के साथ करना होगा।
[ad_2]
Source link