[ad_1]
ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालते लोग। दूसरे फ्रेम में जलती गाड़ी।
हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (25 अक्टूबर) शाम दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर एक ही टाइम में 2 अलग-अलग सड़क हादसे हुए। मुरथल में अमरीक सुखदेव ढाबे के पास बलेनो गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी।
.
कार आगे जाकर दूसरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद CNG गाड़ी में आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक कार का ड्राइवर बाहर निकल चुका था। टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर भाग चुका था।
वहीं इसी ढाबे से कुछ दूरी पर स्थित दूसरी लेन में 2 ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। ट्रक की बॉडी सामने से पिचक गई, जिसमें 2 लोग फंस गए। लोगों ने ट्रक की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
उधर, शुक्रवार शाम को ही गोहाना के माहरा गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिवाड़ा गांव के रहने वाले ललित, लक्ष्य और अतुल के रूप में हुई है।
दोनों एक्सीडेंट से जुड़ी PHOTOS…
2 हादसों के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी और घटनास्थल पर जमा लोग।
जली हुई गाड़ी को क्रेन से साइड में कराते पुलिस अधिकारी।
कार की नंबर प्लेट भी बुरी तरह से जल गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।
गोहाना में सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस।
पुलिस बोली- कुछ मिनट के गैप में 2 कॉल आई
घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुभाष ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि 2 ट्रकों की टक्कर हुई है। ट्रकों की टक्कर में एक की मौत हो चुकी थी। 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तभी कुछ देर में कॉल आ गई कि यहीं गाड़ी में आग लग गई है। हम मौके पर पहुंचे तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर तभी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
हाईवे पर लंबा जाम लगा
एक ही टाइम पर हुए दोनों हादसों के बाद हाईवे की दोनों लेन में लंबा जाम लग गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। क्रेन की मदद से हाईवे जली हुई कार को साइड किया गया। इसी तरह ट्रकों को भी क्रेन की मदद से साइड किया।
इसी ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी थी।
ड्राइवर बोला- 30 हजार कैश और आईफोन जला
कार के ड्राइवर हरदीप ने बताया कि मैं समालखा से सोनीपत अपने घर जा रहा था। श्री बाला जी कंपनी के ट्रक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी। मेरी गाड़ी दूसरे ट्रक से टकराई। इसके बाद कार में आग लग गई। आगे वाला ट्रक वहां से चला गया, पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। कार में आईफोन और 30 हजार कैश था। इसके अलावा, 70 हजार रुपए का विदेश से मंगाया बॉडी बिल्डिंग का सप्लीमेंट था। सब कुछ जल गया।
[ad_2]
Source link