[ad_1]
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार बुरी तरह फंस गया था. दिवंगत एक्टर का परिवार भी उन्हें दोषी मानता है. अब सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक याचिका की वजह से सीबीआई को फटकार लगाई है. सीबीआई ने अगस्त 2020 में जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों को रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ ‘लुक आउट सर्कुलर’ (LOC) जारी करने का आदेश दिया था.
न्यूज18 इंग्लिश ने लाइव लॉ की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अब सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने रिया के खिलाफ सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) को रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. जस्टिस बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने सीबीआई, महाराष्ट्र और इमीग्रेशन ब्यूरो की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह एक तुच्छ कदम था जो सिर्फ इसलिए दायर हुई थी, क्योंकि आरोपियों में से एक शख्स ‘हाई-प्रोफाइल’ था.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे.
सीबीआई ने की केस खत्म करने की मांग
जस्टिस गवई ने कहा, ‘हम आपको चेतावनी दे रहे हैं. आप ऐसी तुच्छ याचिका सिर्फ इसलिए दायर कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है. इसे खारिज कर दिया जाएगा. दोनों व्यक्तियों का समाज में गहरा प्रभाव है.’ जब सीबीआई के वकील ने मामले को खत्म करने की मांग की, तो न्यायमूर्ति गवई ने कहा, ‘अगर आप सीबीआई के लिए कुछ तारीफ चाहते हैं, तो हम इसे छोड़ देंगे.’
लुकआउट सर्कुलर को बताया गैर-जरूरी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने फरवरी में रिया चक्रवर्ती परिवार के खिलाफ एलओसी को रद्द कर दिया था, क्योंकि एजेंसियां ऐसा करने की वजह बताने में विफल रही थीं. हाईकोर्ट ने कहा था कि केवल एफआईआर का उल्लेख करना या एफआईआर के सार का उल्लेख करना पर्याप्त नहीं है और यह कभी भी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने का कारण नहीं हो सकता है. हाईकोर्ट ने कहा था, ‘एलओसी को इस मामले में साढ़े तीन साल से ज्यादा समय तक लंबित नहीं रखा जा सकता, हालांकि याचिकाकर्ताओं ने जांच में सहयोग किया है. यात्रा करने का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और इसे कम नहीं किया जा सकता है.’ बेंच ने 2020 से लंबित मामले पर भी चिंता जताई थी. बता दें कि सुशांत 4 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे.
Tags: Rhea chakraborty, Sushant singh Rajput
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 20:07 IST
[ad_2]
Source link