[ad_1]
सपा से डॉ चारु कैन ने किया नामांकन दाखिल
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के सातवें व अंतिम दिन 25 अक्तूबर को सपा, बसपा, भाजपा समेत चार प्रत्याशियों ने एसडीएम खैर महिमा राजपूत के न्यायालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां से कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तहसील परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही।
बसपा के पहल सिंह ने तीन सेट, स्वराज भारतीय न्याय पार्टी से विपिन कुमार ने दो सेट, भाजपा से सुरेंद्र दिलेर ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया। सपा से चारू कैन ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया। खैर से कुल 24 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे।
28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बताया कि 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व 30 अक्तूबर तक नाम वापसी होगी। 30 अक्तूबर को दोपहर बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। 12 नवंबर को खैर मंडी से पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी और 13 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
- सुरेंद्र दिलेर, भारतीय जनता पार्टी
- चारू कैन, समाजवादी पार्टी
- पहल सिंह, बहुजन समाज पार्टी
- विपिन कुमार, स्वराज भारतीय न्याय पार्टी
- नितिन कुमार, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
- भूपेंद्र कुमार धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
[ad_2]
Source link