रविशंकर पाण्डेय
कब्बड्डी में करकच्छी प्रथम तथा बभनी द्वितीय स्थान पर
बभनी। ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता तथा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी के केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डा व्यास चंद्र विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ब्लाक बभनी में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को विकास खंड बभनी के पांच न्याय पंचायतों बभनी, बरवाटोला, चैनपुर, करकच्छी तथा कोरची के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर,100 मीटर,200 मीटर दौड़ बालक, बालिका तथा व्यायाम प्रदर्शन,लेजम, डंबल्स प्रर्दशन,खो खो, कब्बड्डी, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि खेलकूद कराये गये। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में चैनपुर न्याय पंचायत का मनीलाल तथा बालिका वर्ग में करकच्छी न्याय पंचायत की ममता प्रथम स्थान पर रही। वहीं 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बभनी न्याय पंचायत का वेद प्रकाश प्रथम पर रहा जबकि बालिका वर्ग में करकच्छी न्याय पंचायत की ममता प्रथम स्थान हासिल की। व्यायाम प्रदर्शन में चार विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें बभनी न्याय पंचायत के जूनियर हाईस्कूल के बच्चे प्रथम स्थान हासिल किये। वहीं बरवाटोला न्याय पंचायत के भंवर के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे। कब्बड्डी प्रतियोगिता में करकच्छी न्याय पंचायत प्रथम तथा बभनी न्याय पंचायत द्वितीय स्थान पर रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मु आरिफ,कमलेश कुमार, चंद्रजीत सिंह, जगरनाथ, नंदलाल,मोबिन अहमद, रामगोपाल सिंह,शुभनीता आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन कमलेश कुमार तथा अनुजा ने किया।