[ad_1]
गिरिडीह में आबकारी विभाग ने की छापेमारी
गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने भरकट्ठा ओपी के बराय गांव में शुक्रवार को शराब चुलाई के खिलाफ छापामारी की है। छापामारी में 3500 किलो ग्राम जावा महुआ और 270 लीटर शराब को जब्त किया है। साथ ही भट्टी और शराब बनाने वाले उपकरण को ध्वस्त कर दिया गया है। उत्पा
.
पुलिस और FST टीम ने गिट्टी और शराब पकड़ा
जमुआ पुलिस ने बोकली में एक घर से 80 लीटर शराब को नष्ट कर दिया है। ताराटांड़ थाना पुलिस ने बोरोटाड़ गांव में करीब 600 किलो जावा महुआ एवं 30 लीटर महुआ शराब को जब्त कर विनष्ट किया है ।
देवरी पुलिस और FST टीम ने झारखंड बिहार अंतरराज्यीय चेकपोस्ट सरोन मोड़ के पास चेकिंग के क्रम में एक गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। तराटांड़ पुलिस और SST टीम ने 2 गिट्टी लोड ट्रैक्टर को पकड़ा है। बगोदर पुलिस ने एक्सिस बैंक के पीछे 30 क्विंटल कोयला लोड करीब 10 बाइक जब्त किया है।
मवेशी लोड ट्रक जब्त, 3 गिरफ्तार
डुमरी के निमियाघाट पुलिस ने एक ट्रक से 29 मवेशी बरामद किया है। साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक आरा के गढ़ानी थाना क्षेत्र निवासी लल्लू साव पिता स्व कन्हैया साव, पौना थाना क्षेत्र निवासी उपचालक जितेंद्र सिंह पिता मदन सिंह एवं नवादा के गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link