[ad_1]
अशोकनगर के पछाड़ीखेड़ा स्थित शशिद्र राणा चौराहे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक किया गया। पुलिस के सहयोग से राव माधव स्कूल के विद्यार्थियों ने अभिनय किया। जिसमें उन्होंने लापरवाही के कारण होने वाली घटनाओं का सीन क्रिएट किया। इ
.
दरअसल, जिले में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एकता दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आज राव माधव हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली, जो स्कूल से शुरू होकर तायडे कॉलोनी, बायपास रोड होते हुये पछाड़ीखेडा चौराहा पहुंची।
यातायात नियमों का पालन करने की दी गई सलाह विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, फोन पर बात न करने और सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं में असमय मौतें होती हैं, जिससे परिवारों में त्रासदी आती है। इसके बाद एएसपी ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
[ad_2]
Source link