[ad_1]
महम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
महम में आज राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने महम कस्बे सहित हल्के की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि महम कस्बे और क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या है, जिसको जल्द हल किया जाए।
.
जांगड़ा ने कहा कि आज हरियाणा की सभी नहरों और माइनर में टेल पर पानी पहुंच रहा है। सरकार सबको साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी। रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि एसवाईएल का मुद्दा हल होने पर पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाएं क्योंकि सरकार अनुदान दे रही है। किसानों को इसके लिए खुद भी जागरूक होना चाहिए। वहीं पटाखों पर भी प्रतिबंध की बात कही। जांगड़ा ने कहा कि महम हल्के की तमाम समस्याएं उनके सामने आई हैं जिन पर जल्द ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link