[ad_1]
An Indian Girl Found Dead in Bakery’s Oven : कनाडा के हैलिफैक्स में वॉलमार्ट में काम करने वाली एक भारतीय लड़की गुरसिमरन कौर की मौत बेकरी के ओवन में जलकर हो गई. 19 साल की गुरसिमरन कौर की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. हालांकि यह मामला अभी और उलझता ही जा रहा है. जांच में पुलिस को ये समझ नहीं आ रहा कि 19 साल की गुरसिमरन वॉलमार्ट के इस बड़े ओवन में अंदर कैसे गई, जिसमें जलकर उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि भारतीय मूल की गुरसिमरन कौर के जले हुए अवशेष शनिवार की शाम को पूर्वी कनाडा में नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स में वॉलमार्ट के बेकरी विभाग में एक ओवन के अंदर पाए गए.
मां ने वॉलमार्ट में ढूंढ़ना किया शुरू, मिली लाश
दरअसल, गुरसिमरन कौर और उसकी मां दोनों ही वॉलमार्ट में काम करती थी. शनिवार को वॉलमार्ट में अपनी बेटी को न देखकर उसकी मां उसे पूरे मार्ट में ढ़ूंढ़ने निकली. इस दौरान वह मार्ट के कर्मियों से अपनी बेटी के बारे में पूछती रही. कुछ घंटों के बाद उसके जले हुए शरीर के अवशेष वॉक-इन-ओवन के अंदर मिले.
कौन थी भारतीय मूल की गुरसिमरन
मृतका गुरसिमरन कौर मूल रूप से जालंधर, पंजाब के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली 19 साल की लड़की थी. गुरसिमरन और उसकी मां तीन साल पहले ही भारत से कनाडा गए थे. जहां दोनों मां-बेटी वॉलमार्ट में एक साथ काम करती थी. वहीं, उसके पिता और भाई दोनों फिलहाल भारत में रहते हैं, जिन्हें वो कनाडा लाने की कोशिश में लगी हुई थी.
हैलिफैक्स पुलिस ने मामले पर क्या कहा
मामले की जानकारी देते हुए हैलिफैक्स पुलिस ने बताया कि, शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे वॉलमार्ट में बेकरी के ओवन में लड़की की लाश मिलने की रिपोर्ट मिली. हैलिफैक्स पुलिस के पहुंचने तक गुरसिमरन के शव को ओवन से निकाल लिया गया था. वहीं, सीबीसी न्यूज के अनुसार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुरसिमरन उस वॉक-इन-ओवन में आखिर कैसे फंस गई थी, क्योंकि इस ओवन को बाहर से बंद हीं नहीं किया जा सकता.
[ad_2]
Source link