[ad_1]
डिलीवरी की राशि नहीं मिलने पर दंपति ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
टीकमगढ़ में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले एक हितग्राही को धमकाने का मामला सामने आया है। एक सरकारी कर्मचारी ने कलेक्टर का हवाला देकर महिला हितग्राही जयंती प्रजापति के पति, जितेंद्र प्रजापति को फोन किया और सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने की धमकी
.
पत्नी की डिलीवरी के बाद मिलने वाली राशि नहीं मिली
नैनवारी गांव निवासी जितेंद्र प्रजापति ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुडेरा में उनकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी। शासन के नियमों के अनुसार डिलीवरी के बाद मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया। सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले, तो 23 मई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव धसान में पदस्थ बीएमओ डॉ. शांतनु दीक्षित के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी डिलीवरी के पैसे उनकी पत्नी के खाते में नहीं आए।
कलेक्टर का हवाला देकर दी धमकी, ऑडियो वायरल
जून 2024 में इस समस्या के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कलेक्टर का हवाला देकर किसी कर्मचारी ने 7000478497 नंबर से उन्हें फोन किया। कर्मचारी ने कहा कि शिकायत वापस लेने पर ही राशि का भुगतान होगा। जब जितेंद्र ने भुगतान के बाद ही शिकायत वापस लेने की बात कही, तो कर्मचारी गुस्सा हो गया और पुलिस से डंडे पड़वाने की धमकी दी। कर्मचारी ने यह भी कहा कि सरकार तुम्हारे बाप का पैसा नहीं देगी।
शिकायतकर्ता जितेंद्र प्रजापति ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कर्मचारी ने हितग्राही से की अभद्रता
कर्मचारी और हितग्राही के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सरकारी कर्मचारी हितग्राही जितेंद्र प्रजापति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता साफ सुनाई दे रहा है। इस घटना के बारे में जब संबंधित कर्मचारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया।
मामले की जानकारी नहीं
इस घटना पर सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन ने कहा कि वायरल ऑडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि सीएम हेल्पलाइन के हितग्राही को किस कर्मचारी ने धमकी दी है। ऑडियो सुनने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link