[ad_1]
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की 1981 की फिल्म, ‘सिलसिला’ उनकी फिल्मोग्राफी में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. सिनेमाप्रेमी जानते हैं कि रेखा और अमिताभ की ये साथ में आखिरी फिल्म है और इसके बाद दोनों कभी साथ नजर नहीं आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में जया की जगह पहले परवीन बॉबी को मौका मिला था, लेकिन मेकर्स ने ऐसी चाल चली कि जया की एंट्री के लिए परवीन बॉबी को रातोंरात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद एक्ट्रेस फूट फूटकर रोईं थीं. क्यों किया था मेकर्स ने ऐसा चलिए आपको बताते हैं.
आज भी कई सिनेमाप्रेमी ऐसे हैं, जिन्हें मॉडर्न जमाने में भी पुराने दौर की फिल्में देखना पसंद हैं. साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के दौरान मेकर्स के परवीन बॉबी के साथ धोखा किया. जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक्टर दोस्त के साथ किया था.
मेकर्स के फैसले से खुश नहीं थीं परवीन, खूब रोई
इस बात का खुलासा दिग्गज एक्टर रंजीत ने किया था. एएनआई को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने इसका खुलासा किया, उन्होंने अपने और परवीन के बॉन्ड के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह इस फिल्म में कास्ट न होने पर उदास हो गई थीं. रंजीत ने बताया था, ‘वो मेरी खास दोस्त थी, वो पूरी तरह अकेली थी. वो एक बहुत ही खूबसूरत महिला थी. हमेशा हंसती रहती थी और हम उसे उसके दांतों की वजह से फावड़ा कहते थे. एक बार वो बहुत दुखी थी और रो रही थी. मैंने पूछा, ‘क्या हुआ परवीन?’ हम कश्मीर में थे.’
परवीन बॉबी को मेकर्स ने कहा था-तुम फिल्म छोड़ दो
दिग्गज एक्टर ने आगे कहा था, ‘मुझे ये कहने में कोई दिक्कत नहीं क्योंकि यही सच था. एक फिल्म बनी थी ‘सिलसिला’ और परवीन बॉबी इसकी असली हीरोइन थी लेकिन उसे छोड़ने के लिए कह दिया गया. एक फालतू के विवाद के कारण, उन्होंने रेखा और जया भादुड़ी को फिल्म में लिया वरना इसमें परवीन और रेखा थीं.’
रियल लव ट्रायंगल से मेकर्स चाहते थे पॉपुलेरिटी
इस फिल्म से जुड़े और भी विवाद हैं. फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके कारण अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के रिश्ते भी खराब हुए थे. ये वो ही फिल्म है जिसके कारण रेखा और जया बच्चन में भी मनमुटाव हुआ था. रियल लाइफ की कथित लव स्टोरी की तरह फिल्म में भी एक लव ट्रायंगल था. कहा जाता है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे थे जिनसे जया को फर्क काफी फर्क पड़ा था. बताया जाता है कि इसी के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन का अपना अफेयर खत्म कर दिया था.
70-80 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं परवीन बॉबी
आपको बता दें कि 70 और 80 के दशक की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. उनका ज्यादातर मुकाबला जीनत अमान के साथ होता था. क्योंकि दोनों ने ही मॉडलिंग फील्ड से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2005 में लंबी बीमारी से उनकी रहस्यमय मौत हो गई थी.
Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan, Parveen babi
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 11:36 IST
[ad_2]
Source link