[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव कुम्भा की एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली स्टूडेंट संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है और परिजनों ने सोनीपत के एक युवक पर भगा कर ले जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और
.
घर से स्कूल में पढ़ने की बोलकर निकली
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव कुम्भा निवासी राजेश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। उनकी 18 वर्षीय बेटी ज्योति कक्षा 12वीं में गांव दुर्जनपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि 21-10-24 को सुबह 7 बजे ज्योति घर से स्कूल में पढ़ने के लिए जाने की बोल कर गई थी, लेकिन दोपहर बाद 3 बजे तक भी वापस घर नहीं आई।
क्लास की लड़की ने किया खुलासा
परिजनों ने गांव दुर्जनपुर में सरकारी स्कूल में जाकर ज्योति के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि उस दिन ज्योति स्कूल में ही नहीं आई। उसके बाद हमने आस पास व पड़ोस में ज्योति के बारे में पूछताछ की तथा रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन ज्योति का कोई पता नहीं चला। फिर हमने उसकी कक्षा कि लड़की से पता किया।
जिससे पता चला कि ज्योति की सोशल मीडिया पर अरुण निवासी गांव मिरारपुर जाटान जिला सोनीपत से बात करती थी।
पुलिस ने तलाश की शुरू
हमें शक है कि मेरी लड़की को अरुण भगाकर ले गया है। हम आज तक अपने तौर पर मेरी लड़की कि तलाश करते रहे हैं लेकिन भी तक कोई पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि ज्योति का रंग गोरा, लम्बूतरा चेहरा, पतला शरीर, कद 5.4 फूट और उसने सरकारी स्कूल की ड्रेस पहन रखी है। बरवाला पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश शुरू कर दी है
[ad_2]
Source link