{“_id”:”671af51e49af0712e40e1686″,”slug”:”seats-vacant-in-meerut-lucknow-vande-bharat-express-2024-10-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vande Bharat: देहरादून-लखनऊ के मुकाबले कम किराया, फिर भी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें खाली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: यात्रियों की पसंद के मामले में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पिछड़ रही है।इस ट्रेन का संचालन एक सितंबर से शुरू हुआ था। अब भी यह ट्रेन खाली सीटों के साथ दौड़ रही है, जबकि इसके मुकाबले किराया ज्यादा होने के बाद भी देहरादून-लखनऊ वंदे भारत में वेटिंग है।
वंदे भारत एक्सप्रेस – फोटो : ANI
विस्तार
देहरादून-लखनऊ और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस एक ही रूट पर चलकर बरेली से लखनऊ के बीच समान दूरी तय करती हैं। इसके बाद भी 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस से 15 रुपये ज्यादा है।
किराया ज्यादा होने के बावजूद 22546/45 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार श्रेणी में 25 से 30 अक्तूबर तक औसतन वेटिंग 90 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 60 के पार पहुंच गई है। वहीं, किराया कम होने के बावजूद 22490/89 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में इन्हीं दिनों में औसतन 190 और 10 सीटें खाली हैं।
बरेली से लखनऊ का इतना है किराया
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच चेयरकार का किराया 895 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1570 रुपये है। जबकि, देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने पर चेयरकार में 910 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 1585 रुपये खर्च करने होते हैं।