[ad_1]
हरियाणा में करनाल के सेक्टर-35 में मिठ्ठन स्वीट्स के सामने एक कार चालक से 50 हज़ार रुपए लूटकर बाइक सवार फरार हो गए। पीड़ित अपनी गाड़ी में बैठा था। तभी अचानक दो बाइक सवार वहां पहुंचे। बाइक सवारों ने शीशे पर थपथपाकर पीड़ित को नीचे उतरने पर मजबूर किया।
.
इसके बाद एक ने नुकीला हथियार दिखाकर उसकी ओर धकेला और मारपीट करते हुए पीड़ित के पास रखे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। जितेन्द्र ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।
किसी को लेने के लिए गया था पीड़ित
पानीपत के शेरा गांव निवासी पीड़ित जितेन्द्र ने शिकायत में बताया कि कल शाम को वह सेक्टर-35 से 50 हजार कैश लेकर निकला था, उसे मेरठ चौक से एक कॉल आया और वह वहां किसी को लेने गया। ठेके के पास गाड़ी खड़ी करते ही दो बाइक सवारों ने उसे निशाना बनाया। दोनों ने गाड़ी के शीशे को थपथपाकर जितेन्द्र को नीचे उतारा और फिर हथियार दिखाकर पैसे छीन लिए।
करनाल सिटी थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
हमलावरों ने की मारपीट
घटना के दौरान जितेन्द्र ने हमलावरों का चेहरा या उनकी बाइक का नंबर नहीं देखा। हमले के समय जितेन्द्र को मारपीट का सामना भी करना पड़ा, जिससे वह घबरा गया। उसने बताया कि वह हमलावरों को पहचानता भी नहीं था। पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है, आरोपी कौन है और कहां से आए, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस जुटी जांच में
सिटी थाना के जांच अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जितेंद्र ने अपने साथ लूटपाट का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा।
[ad_2]
Source link