[ad_1]
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवीएस मोटर्स ने आज (24 अक्टूबर) TVS रेडर का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नया वैरिएंट भारत में अपने पोर्टफोलियो में शामिल सबसे पॉपुलर इस कंप्यूटर बाइक की 10 लाख यूनिट की बिक्री के मौके पर पेश किया है। इसकी कीमत 98,398 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) रखी गई है।
रेडर iGo नाम से लॉन्च किए गए इस नए वैरिएंट में कई सारे फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में कई सारे अपग्रेड किए गए हैं। कंपनी ने बाइक को बूस्ट मोड के साथ पेश किया है। इससे बाइक एक बटन दबाते ही बेहतर टॉर्क प्रोड्यूज करेगी।
कंपनी का दावा है कि रेडर iGO 125cc बाइक सेगमेंट में सबसे तेज बाइक है, जो 5.8 सेकेंड में 0-60kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही iGo वैरिएंट में स्टॉर्ट/स्टॉप तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जो बाइक के माइलेज को बेहतर करता है। ये बजाज पल्सर N125 और हीरो एक्सट्रीम 125R को टक्कर देगी।
[ad_2]
Source link