[ad_1]
आरोपी को गिरफ्तार करके ले जाती पुलिस
करनाल लगभग दो महीने पहले एक महिला की हत्या हो गई थी। क्षेत्र के शेखपूरा गांव के गन्ने के खेत में महिला का शव पाया गया था। उस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला के साथ आरोपी तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था और बच्चा न हो
.
इसी के चलते आरोपी ने गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी और शव को अपने भतीजे की मदद से शेखपुरा के पास खेतों में डाल दिया और दोनों फरार हो गए। पुलिस ने बीते 17 अक्टूबर को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आठ दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी ने हत्या का जुर्म कबुला। पुलिस 25 अक्टूबर को आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
20 अगस्त को खेतों में मिला था शव पुलिस के मुताबिक, 20 अगस्त की सुबह करनाल के थाना सदर में गांव शेखपूरा के गन्ने के खेतों में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला का चेहरा बुरी तरह से विकृत किया गया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। खेत के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
करनाल की सीआईए-2 द्वारा पकड़ा गया आरोपी
पूजा के रूप में हुई मृतका की पहचान मामले की गंभीरता को देखते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक ने क्राइम यूनिट सी.आई.ए-02 टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। सी.आई.ए-02 के सब इंस्पेक्टर दशरथ सिंह और उनकी टीम ने बारीकी से जांच करते हुए मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में की। जांच के दौरान आरोपी संजीत रजक का नाम सामने आया, जिसे 17 अक्तूबर को करनाल के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी देते डीएसपी नायब सिंह
बच्चा न होने पर बिगड़े रिश्ते रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले तीन साल से मृतका पूजा कुमारी के साथ रिश्ते में था, लेकिन बच्चे न होने के कारण दोनों के बीच तनाव था। 17 अगस्त की रात को हुई बहस के बाद उसने चुन्नी से गला दबाकर पूजा की हत्या कर दी। इसके बाद अपने भतीजे अमित रजक के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई।
शव को फेंकने से पहले चेहरा बिगाड़ा पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसके भतीजे ने मृतका के शव को बेडशीट में बांधा और रात के समय उसे मोटरसाइकिल पर लादकर शेखपूरा के गन्ने के खेत में फेंक दिया। पहचान मिटाने के लिए शव पर थिनर और नमक डालकर चेहरा बिगाड़ दिया। इसके बाद मृतका का मोबाइल फोन और सिम तोड़कर फेंक दिया गया।
आरोपी को रिमांड पर भेजा, भतीजे की तलाश जारी डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को 18 अक्टूबर को अदालत में पेश कर 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूरा मामला कबूल किया। अब पुलिस आरोपी के भतीजे अमित रजक की तलाश में जुटी है, जिसने इस वारदात में उसका सहयोग किया था। डीएसपी ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर केस अपने आप में ही पहेली था, जिसे सुलझा कर CIA-2 की टीम ने सराहनीय काम किया है।
[ad_2]
Source link