[ad_1]
अखिल भारतीय किसान सभा ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बरवाला में अखिल भारतीय किसान सभा ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने डीएपी, यूरिया व अन्य खाद गांवों में सहकारी समितियां के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने की मांग की।
.
किसान नेता सरबत सिंह पूनिया व मियां सिंह ने कहा कि पिछले लगभग 2 साल से किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा शासन व प्रशासन से लगातार मांग कर रहा है कि प्राथमिकता के आधार पर डीएपी, यूरिया खाद गांव में सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। जिससे गेहूं और सरसों की बिजाई लेट ना हो।
पराली के संबंध जारी आदेश को वापस ले सरकार- किसान
उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और कृषि विभाग हरियाणा ने पराली के संबंध में जो नोटिफिकेशन जारी किया है। उसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। पराली जलाने वाले किसान की फसल 2 साल तक ना खरीदना, पंजीकरण रद्द करना, एफआईआर दर्ज करना, तुगलकी फरमान है, जिसे किसान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आंदोलन की चेतावनी दी
किसान सभा के नेता ओमप्रकाश व रणबीर देओल ने कहा कि हरियाणा सरकार धान, मूंग और बाजरे की फसल एमएसपी पर तेज गति से खरीदना शुरू करें। यदि सरकार ने समय रहते किसान की समस्याओं का हल नहीं किया तो किसान सभा आंदोलन को तेज करेगी। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाम किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link