[ad_1]
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियो हॉटस्टार का डोमेन खरीदने का दावा किया है। लड़के ने https://jiohotstar.com पर एक लेटर पोस्ट किया है। लेटर के जरिए उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से £93,345 (लगभग 94 लाख रुपए) की मांग रखी है।
डेवलपर के मुताबिक, वो रिलायंस को ये डोमेन तब देगा, जब कंपनी उसे आगे की पढ़ाई के लिए फंडिंग करे। डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में EMBA की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन फीस के लिए फंड जुटाना चाहता है।
डेवलपर ने बताया कि रिलायंस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल्स) अंबुजेश यादव ने उनसे संपर्क किया था और डोमेन के बारे में चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। रिलायंस ने डोमेन नाम को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
दैनिक भास्कर ने URL की जांच की और यह वास्तव में उस पेज पर जाता है, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट को संबोधित ऐप डेवलपर का एक लेटर नजर आ रहा है।
[ad_2]
Source link