[ad_1]
टुंडी से JMM के मथुरा महतो ने किया नामांकन
महागठबंधन के टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने आज जिला समाहरणालय में नामांकन किया है। 2019 चुनाव में भी उन्होंने ने इस सीट से जीत हासिल की थी। इस बार भी वह अपने जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। जनता का स्नेह और प्यार मिलने की बात उन्होंने कह
.
नामांकन के बाद समाहरणालय से बाहर आते ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चाहे अभी कोई भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विकास के कई कार्य अब भी हमारे विधान सभा क्षेत्र में बाकी है। पानी बिजली सड़क समेत कई तरह की समस्याओं का निदान अभी करना बाकी है।
एनडीए चाहे तो वाक ओवर दे दे
उन सभी समस्याओं के निदान के लिए हम आगे भी अग्रसर रहेंगे। अब तक टुंडी से एनडीए से सीट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर अगर प्रत्याशी नहीं देते हैं तो हमें वाक ओवर भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि टुंडी से हम प्रतिनिधित्व करते रहें हैं। वहां की जनता का अपार स्नेह है।वह हमे इस चुनाव में जरूर मिलेगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की बात करने तो टुंडी से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो ने जीत हासिल की थी. मथुरा महतो को 25659 वोटों से जीत हासिल हुई थी। इस चुनाव में महतो को 72552 वोट हासिल हुए थे। वहीं बीजेपी के विक्रम पांडे दूसरे नंबर पर रहे थे। बीजेपी को इस चुनाव में 46893 वोट हासिल हुए. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां आजसू पार्टी के राज किशोर महतो ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार राज किशोर को सिर्फ 15946 वोट ही मिल सके।
[ad_2]
Source link