[ad_1]
जयराम महतो पर जेपी पटेल का तंज – वोट कटवा होंगे साबित
मांडू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल आज टुंडी विधानसभा जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो के नामांकन में धनबाद पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन भारी मतों के साथ विजय
.
सुदेश महतो का आज देख लें हाल
उन्होंने कहा कि महतो समाज के बड़े नेता कोई हैं तो सुदेश महतो है। आज उनकी स्थिति ही देख लीजिए। कुछ लोगों ने सुदेश महतो को तथाकथित झारखंड का मुख्यमंत्री तक की संज्ञा दी थी, लेकिन आज उनकी जमीनी हकीकत क्या है वह स्वयं जानते हैं। ऐसे में जयराम का वजूद क्या हो सकता है आप खुद समझिए।
जेपी पटेल ने इंडिया गठबंधन में माले के द्वारा सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इसको देख रहा है और आज शाम तक इस मामले को भी सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि राजधनवार सीट को लेकर माले अपना दावा कर रही है जबकि जेएमएम की ओर से उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। यदि राजधनवार सीट पर आज मामला नहीं सलटता है तो यहां गठबंधन दलों के बीच फ्रेंडली लड़ाई होगी।
ढुलू पर बोले पटेल – खुद कई घूम पहुंचे बीजेपी
इधर धनबाद से बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो के एक तंज पर जेपी पटेल ने भी बीजेपी पर पलट वार किया है। जेपी पटेल ने कहा कि बीजेपी के पास खुद उम्मीदवारों का टोटा है। बीजेपी अन्य दलों के नेताओं को पकड़-पकड़ कर चुनाव में उम्मीदवार बना रही है और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगा रही है।
इंडिया गठबंधन के दल जेएमएम, कांग्रेस और राजद के पास इतने जुझारू नेता है कि टिकट देने के लिए स्क्रुटनी करना पड़ रहा है। खुद सांसद ढुल्लू महतो कितने दलों से घूमते हुए आज बीजेपी में आए हैं। उन्हें तो किसी नेता और पार्टी में उम्मीदवारों के दल बदलने पर बयान देने का नैतिक अधिकार तक नहीं है।
[ad_2]
Source link