[ad_1]
फ्लैट। (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चमरौली स्थित निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट में जिन 48 फ्लैट की नीलामी होनी है, उनमें चार फ्लैट की पहले ही रजिस्ट्री हो चुकी हैं। बुधवार को नीलामी में कोई बोलीदाता नहीं आया। बल्कि जिन चार फ्लैट के बैनामे हुए थे, उन्हें लेकर खरीदारों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
निखिल होम्स एसोसिएट पर घर खरीदारों का 23 करोड़ रुपये बकाया है। यूपी रेरा से आरसी जारी होने के बाद प्रशासन ने चमरौली में 100 से अधिक फ्लैट निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट में कुर्क किए थे। जिनकी नीलामी से ठगी के शिकार हुए बकाएदारों की रकम चुकाई जानी है।
इसके लिए बुधवार को सदर तहसील में नीलामी होनी थी। 1.86 करोड़ रुपये जमानत राशि जमा कर बोली लगाई जाती। 48 फ्लैट की एक साथ नीलामी के लिए कोई बोलीदाता बुधवार को सदर तहसील नहीं पहुंचा।
तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि चार फ्लैट पर आपत्ति प्राप्त हुई है। बैनामा कराने वालों ने फ्लैट पूर्व में खरीदने का दावा किया है। ऐसे में नए सिरे से मौका-मुआयना किया जाएगा। उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद फ्लोर वाइज नीलामी की योजना बनाई जाएगी। एक फ्लोर पर चार फ्लैट हैं। तीन बीएचके फ्लैट का मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी ने 34.20 से 34.60 लाख रुपये तक किया है।
[ad_2]
Source link