[ad_1]
जींद में 14 लाख रुपए अपने दोस्त से उधार लेकर एक निजी बैंक महिला कर्मचारी फरार हो गई। बैंक कर्मचारी ने बैंक की नौकरी भी छोड़ दी है और जहां अर्बन एस्टेट में किराए के मकान में रहती थी, वह मकान भी खाली करके चली गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला को
.
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी अजय कुमार ने कहा कि उसका शहर के एक निजी बैंक में खाता है। पिछले कई सालों से उसके खाते का पूरा लेखा जोखा बैंक कर्मचारी सलोनी गोयल देखती थी। वह उसके पैसे को लाइफ इंश्योरेंस व म्युचुअल फंड में लगाती थी। 24 जुलाई को सलोनी गोयल का उसके पास फोन आया कि उसे 14 लाख रुपए की आवश्यकता है और वह दस दिन के बाद उसके सारे रुपए वापस दे देगी।
अजय ने उसके बैंक खाते से पैसे निकाल कर सलोनी को दे दिए। रुपए लेने के बाद सलोनी गोयल ने बैंक छोड़ दिया है और किराए का मकान भी खाली कर दिया है। वह जब उससे रुपए मांगता है तो टाल रही है। 17 अगस्त को सलोनी गोयल ने उसे एक चेक दिया, जिसमें साढ़े 15 लाख रुपए की राशि भरी हुई थी। उसने वह चेक खाते में लगाया तो वह चेक बाउंस हो गया। जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर एक निजी बैंक की महिला कर्मचारी को नामजद कर जांच शुरू की है।
[ad_2]
Source link