[ad_1]
हरियाणा के करनाल में महिला ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला करीब डेढ़ माह से अपने मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि वह किसी दिमागी परेशानी से जूझ रही थी, जिसकी महावीर दल अस्पताल से दवाइयां भी चल रही थी।
.
सुसाइड की सुचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस करनाल में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जांच करती हुई पुलिस।
10 महीने पहले हुई थी शादी
मृतका की पहचान 22 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है। सुमन की शादी 10 महीने पहले दिसंबर-2023 में हुई थी। सुमन की शादी उतराखंड में हुई थी और पति केदारनाथ के होटल में काम करता है।
सुमन के पिता राममेहर ने बताया कि उसकी बेटी करीब डेढ़ माह से उनके साथ रह रही थी। मेरे पास चार बच्चे है। जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां है। राममेहर काम पर गया हुआ था। घर पर सुमन और उसकी मां ही रहते थे। घटना के समय मां भी कहीं पड़ोस में गई हुई थी।
घर पर मामले की जांच करती पुलिस।
अंदर से बंद था दरवाजा
पिता ने बताया कि ज्वेलस होटल के पीछे एक कालोनी में वे किराये के मकान में रहते है। दोपहर को जब वह वापस घर खाना खाने के लिए आया, तो दरवाजा बंद था। सुमन को आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खोला। फिर उसने अपने बेटे को बुलाया। हमने दरवाजा तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि सुमन ने गाटर में चुन्नी से फंदा लगाया हुआ है। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए थे।
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम
सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि सुमन ने सुसाइड किया है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव कब्जे में ले लिया है और मॉर्च्युरी हाउस करनाल में रखवा दिया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link