[ad_1]
प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनावों के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, वसुंधरा राजे सहित चारों
.
इसके साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, ज्योति मिर्धा और रिछपाल मिर्धा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया हैं। बीजेपी ने विधानसभा, लोकसभा और अब उप चुनावों में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया। लेकिन उप चुनावों में मुस्लिम वोटर्स को मैसेज देने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खां मेवाती को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया हैं।
दरअसल, जिन सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे है। उसमें से रामगढ़ और झुंझुनूं सीट पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में है।
बीजेपी ने उप चुनावों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की।
भजनलाल कैबिनेट के 8 सदस्यों को जगह स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट के 8 सदस्यों को जगह मिली हैं। इनमें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, गजेन्द्र सिंह खींवसर, हेमंत मीणा, बाबूलाल खराड़ी और कन्हैयालाल चौधरी को स्टार प्रचारक बनाया गया हैं।
चुनाव हार चुके नेताओं को भी बनाया स्टार प्रचारक बीजेपी ने विधानसभा चुनाव हार चुके राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, प्रभुलाल सैनी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, ज्योति मिर्धा को स्टार प्रचारक बनाया हैं। वहीं बाड़मेर से लोकसभा चुनाव हारकर तीसरे नम्बर पर रहने वाले कैलाश चौधरी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई हैं।
इसके साथ ही पार्टी ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, अरूण चतुर्वेदी और अशोक परनामी को भी स्टार प्रचारक बनाया हैं। वहीं महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली हैं।
[ad_2]
Source link