[ad_1]
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के एक युवक के साथ लाखों रुपए का फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। जहां क्रेडिट कार्ड की केवाईसी कराने के नाम पर 1 लाख से अधिक की ठगी कर ली।हांसी साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस
.
बैंक खाते से कटे 1.06 लाख
हांसी साइबर थाना पुलिस को दिए बयान में नवीन कुमार ने बताया कि वह गांव सुलचानी का रहने वाला है, और पेशे से वकील है। 22 अक्टूबर को मेरे मोबाइल पर दो अज्ञात नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की केवाईसी पेडिंग है। इसलिए आप केवाईसी को अपडेट करवाए। जिसके लिए आप अपने फोन पर एक एप डाउनलोड करनी पड़ेगी। जो मैने वह एप डाउनलोड कर ली और मेरे फोन का सारा डाटा उनके पास चला गया। उसके बाद मेरे पास यश बैक के क्रैडिट कार्ड की राशि 57,109 और 49,309 रुपए व एचडीएफसी बैंक के क्रैडिट कार्ड से भी 57,109 रुपए कटने का मैसिज आया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि मेरे एचडीएफसी बैंक के क्रैडिट कार्ड में राशि नहीं थी। एचडीएफसी क्रैडिट कार्ड से पैसे नहीं कटे। तभी मुझे ध्यान आया कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। मैने तुरन्त वह एप डिलीट कर दी और कस्टमर केयर के पास फोन करके क्रैडिट कार्ड बन्द करवा दिया था। पीड़ित का कहना है कि फिर मैने 1930 पर तुरन्त काल करके आनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी थी। उस अज्ञात फोन वाले ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके कुल 1 लाख 6 हजार 418 रुपए का फ्रॉड हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर हांसी साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link