[ad_1]
तुर्किए की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये हमला तुर्किए की राजधानी अंकारा में स्थित डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी ‘तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ के हेडक्वार्टर पर हुआ है. तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज देश के स्वदेशी लड़ाकू विमान KAAN का उत्पादन करती है.
तुर्किए के गृह मंत्री ने बताया कि डिफेंस और एयरो स्पेस कंपनी के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हुई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तेज धमाके की आवाज सुनाई थी और चारों तरफ धुआं छा गया. इसके बाद इलाके में फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी. इस आतंकी हमले के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, इनमें कुछ आतंकियों को फायरिंग करते देखा जा सकता है. हालांकि, इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.
[ad_2]
Source link