[ad_1]
समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे लोग।
रोहतक नगर निगम कार्यालय में बुधवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 39 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने 6 शिकायतों का मौके पर समाधान किया। बाकी शिकायतों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
.
समाधान शिविर में नगर निगम आयुक्त ब्रह्मजीत सिंह रांगी, संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। शिविर में नागरिकों ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी।
समाधान शिविर में स्थानीय हैफेड रोड़ उत्तम विहार निवासी रोशन लाल प्रॉपर्टी आईडी में नाम की त्रुटि को दुरुस्त करवाने, शिव कॉलोनी निवासी हरिपाल हाऊस टैकस से संबंधित, पाड़ा मोहल्ला निवासी भगवान और हनुमान कॉलोनी निवासी रमनी गुप्ता अपने मकान की रजिस्ट्री से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे।
अधिकारियों ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। नागरिक समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
[ad_2]
Source link