[ad_1]
जैसलमेर। एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार चल रहा आरोपी भेरुसिंह।
जैसलमेर की सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब 1 साल से फरार वांटेड आरोपी भैरूसिंह को गिरफ्तार किया। भैरूसिंह 2 किलो अफीम मामले में फरार चल रहा था। सदर थाना प्रभारी बगरुराम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। अब आर
.
सदर थाना प्रभारी बगरुराम ने बताया कि कोतवाली थाने में 1 साल पहले विष्णु नामक व्यक्ति को 2 किलो अफीम के साथ पकड़ा था। विष्णु ने बताया कि अफीम को भैरूसिंह को सप्लाई करनी थी। पुलिस ने भैरूसिंह को पकड़ना चाहा मगर वो फरार हो गया। आखिरकार 1 साल बाद तकनीकी मदद से आरोपी पकड़ा गया।
एरिया डोमिनेशन अभियान में पकड़ा
SHO बगरुराम ने बताया- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा के पर्यवेक्षण, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एरिया डोमिनेशन नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को वांटेड अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देशों की पालना करने के सख्त निर्देश हैं।
इसी कड़ी में सदर थाना प्रभारी बगड़ू राम के नेतृत्व में एक टीम बनाकर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के एनडीपीएस एक्ट के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे वांटेड आरोपी भैरूसिंह (45) पुत्र बिरधसिंह निवासी, राघवा पुलिस थाना रामगढ़ को पूछताछ कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ व जांच जारी है। पुलिस टीम में सदर थाना प्रभारी बगड़ू राम, एएसआई मुकेश बीरा, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश दान, कॉन्स्टेबल प्रेमदान, देवेंद्र कुमार और महिला कॉन्स्टेबल दिव्या शामिल रहे।
[ad_2]
Source link