[ad_1]
मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग मंत्रालय की ओर से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की मंगलवार देर रात तबादला सूची जारी की गई है। देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर का एसपी बनाया गया है, वहीं बड़वानी जिले के एसपी पुनीत गहलोत को देवास के एसपी की जिम्मेदा
.
गहलोत की बहादुरी की कहानी
देवास के नव नियुक्त एसपी पुनीत गहलोत अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं। मार्च 2023 में बड़वानी के एसपी बनने से पहले वह हॉक फोर्स कमांडेंट के रूप में बालाघाट में पदस्थ रहे। इस पदस्थापना के दौरान नवंबर 2022 में हुए एनकाउंटर में उन्होंने 49 लाख के इनामी दो नक्सलियों को मार गिराया था और एनकाउंटर में एके-47 राइफल बरामद की थी।
पुनीत गहलोत को देवास के एसपी की दी गई जिम्मेदारी
49 लाख के इनामी नक्सलियों का एनकाउंटर
मप्र पुलिस की नक्सल उन्मूलन के लिए गठित विशेष इकाई हॉक फोर्स के कमांडेंट के रूप में पुनीत गहलोत ने नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के सुपखार जंगली क्षेत्र में एक नक्सल एनकाउंटर में 49 लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सलियों राजेश वज्जाम (एसीएम रैंक) और गणेश मड़ावी (डीवीसीएम रैंक) को मार गिराया था। गहलोत के नेतृत्व में हॉक फोर्स की टीम जंगल सर्च अभियान पर निकली थी, तभी उनकी टीम पर दो दर्जन से अधिक नक्सलियों ने गोलीबारी करते हुए हमला किया था।
अपनी टीम को नक्सली हमले से बचाया
पुलिस कप्तान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को नक्सली हमले से बचाया, बल्कि वीरता के साथ उनका मुकाबला किया और जवाबी फायरिंग की। करीब तीन घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मध्य प्रदेश पुलिस के जांबाज जवानों ने दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सल दस्तावेज भी जब्त किए गए है।
14 अगस्त 2024 को वीरता पदक से किया गया सम्मानित
जिनमें नक्सली टीम के कुख्यात कमांडर गणेश मड़ावी की एके-47 राइफल भी शामिल थी। पुनीत गहलोत को नक्सल एनकाउंटर में हॉक फोर्स की टीम का कुशल नेतृत्व करने, अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने, अपनी टीम को प्रथम पंक्ति में खड़ा रहकर प्रोत्साहित करने और सभी साथियों को सुरक्षित रखते हुए 49 लाख के दो इनामी कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने के लिए 14 अगस्त 2024 को वीरता पदक से सम्मानित किया गया।
गहलोत का कमांडेंट हॉक फोर्स के रूप में नक्सल उन्मूलन अभियान का कार्यकाल सफल रहा है, जिसमें उन्होंने मात्र एक वर्ष की अवधि में एक के बाद एक कुल 3 सफल एनकाउंटर करते हुए लाखों रुपए के इनामी कुल 6 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। उक्त उपलब्धियों के चलते वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी गहलोत के नेतृत्व वाली हॉक फोर्स को मध्य प्रदेश का गौरव अवॉर्ड से पुरस्कृत किया था।
[ad_2]
Source link