[ad_1]
समालखा वासियों की शिकायत सुनते हुए विधायक मनमोहन भड़ाना।
विधायक बनने के बाद पहली बार समालखा पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक मनमोहन भड़ाना ने अपने आवास पर लोगों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। कस्बे के लोग सीवरेज व पेयजल समस्या को लेकर विधायक से मिले। इससे पूर्व समालखा नेशनल हाइवे स्थित विधायक के
.
जहां हलका वासियों ने मंत्री कृष्ण लाल पवार व अपने विधायक भड़ाना का फूल मालाओं से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
समस्या सुनने के लिए दिन रहेगा फिक्स
इस दौरान विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि जनता के साथ मिलकर हलके से जुड़ी हर समस्या का समाधान करेंगे। भड़ाना ने कहा कि हलके की हर समस्या मेरी अपनी समस्या है और समालखा की हर समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। हलके में सप्ताह का एक दिन समस्या सुनने के लिए फिक्स रहेगा और बाकी दिन हलके में अपने साथियों के दुख तकलीफ में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेंगे।
घोषणाओं पर तीव्रता से अमल करना होगा : पंवार
वही भड़ाना ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की व उन्हें इस प्रचंड जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस संगठन के कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करते हैं। हरियाणा के विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर तीव्रता से अमल करना होगा। सरकार अधिकारियों के बलबूते पर चलती है।
अधिकारी हर कार्य में स्पष्टता बरतें
सरकार की कार्य प्रणाली का आंकलन उसके द्वारा किए गए कार्यों से होता है। अधिकारी हर कार्य में स्पष्टता बरतें। विकास पंचायत एवं खनन मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर वे हमेशा चिंतित रहे है। इस अवसर पर महिपाल छौक्कर, तुषार छौक्कर, रणधीर कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, जोगिंद्र कश्यप, स्नेह गर्ग, बलवान बिलासपुर आदि सहित अनेक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link