[ad_1]
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से आई तो अगले पांच साल में हर गरीब को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। केंद्र सरकार से बकाया के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए मिलने पर हर महिला के खाते में ढाई हजार रुपए भेजे जाएंगे। इससे राज्य में न तो गरीबी रहेगी और न ही बेरोजगारी। वह मंगलवार को सरायकेला जिला के चांडिल के गांगुडीह फुटबॉल मैदान में ईचागढ़ से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बकाया पैसे लेने लिए केंद्र से राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ेंग, पर चुप नहीं बैठेंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले पांच साल में राज्य में ऐसी कानून व्यवस्था बनायेंगे कि लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अधिकारी आपके घरों पर जाकर जाति-आवासीय और आय प्रमाणपत्र के साथ पेंशन देंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल सत्ता से दूर रहने से भाजपा-आजसू पेड़ की तरह सूख गई हैं। इसी तरह अगले पांच साल तक सत्ता से बाहर रही तो झंडे ढोने वाले भी नहीं मिलेंगे।
संविधान को कुचलने का प्रयास: कल्पना
गांडेय विधायक सह सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के समर्थन में मंगलवार को सिमरिया में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि एनडीए आरक्षण, संविधान को कुचलना चाहती है। लेकिन इंडिया गठबंधन इस मंशा को सफल नहीं होने देगी। संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
इससे पहले झामुमो प्रत्याशी ने सिमरिया चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में माथा टेका और सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अनुमंडल कार्यालय नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समर्थन ढोल-बाजे बजाते हुए पहुंचे। अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद भी सिमरिया पहुंची और वहां चुनावी सभा को भी संबोधित किया।
[ad_2]
Source link