{“_id”:”67186dfd1df7a289580b06ba”,”slug”:”accusations-ranging-from-extortion-to-rape-action-taken-against-64-in-10-months-18-have-been-reinstated-2024-10-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खास खबर: वसूली से लेकर दुष्कर्म तक के आरोप, 10 माह में 64 पर कार्रवाई…18 हो चुके है बहाल, पढ़ें पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Kanpur News: निलंबन व लाइन हाजिर की कार्रवाई के अलावा 28 पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो चुकी है। इन पर भी जल्द गाज गिर सकती है। इनके खिलाफ करीब पिछले एक साल से जांच चल रही थी।
दागी पुलिसकर्मी – फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
कानपुर में भ्रष्ट आचरण को लेकर पुलिस इन दिनों सवालों के घेरे में है। इस बीच ऐसे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी जमकर हो रही है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 महीने में अबतक पुलिस कमिश्नर घूसखोरी, वसूली, चोरी, पद का दुरुपयोग करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में घिरे 64 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। इनमें से 36 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया, जबकि 28 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
Trending Videos
वहीं,18 बहाल भी हो चुके हैं। पुलिस रिकार्ड के अनुसार इस वर्ष एक जनवरी से 21 अक्तूबर के बीच पुलिस कमिश्नर ने घूसखोरी व वसूली में लिप्त 15 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। वहीं, विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एक इंस्पेक्टर, दो महिला दरोगा व छह अन्य दरोगा को निलंबित किया था। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो टीआई समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित किए गए।