[ad_1]
अजमेर में टाइटन कंपनी के नाम पर नकली लेबल लगाकर कंपनी के उत्पाद को बेचने वाले एक आरोपित दुकानदार को कोतवाली थाना पुलिस ने दबोच लिया। उसकी दुकान से भारी संख्या में नकली उत्पाद भी बरामद किए हैं। उसके खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
.
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि टाइटन कंपनी के प्रतिनिधि गौरव तिवारी ने शिकायत दी थी कि मूंदड़ी मोहल्ला स्थित दुकान नीलकमल वॉच कंपनी का संचालक टाइटन कंपनी के नकली उत्पाद बेच रहा है। जिसमें टाइटन, सोनाटा, फास्टटेक की घड़ियां शामिल हैं।
इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान होने के साथ ही प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। साथ ही आमजन से भी धोखाधड़ी हो रही है। जिस पर सीओ रुद्रप्रकाश के निर्देश में उन्होंने मय स्टाफ के अचानक उक्त दुकान पर दबिश दी तो जांच में शिकायत सही पाई गई।
मौके से टाइटन कंपनी के उत्पाद फास्टटेक की कुल 659 घड़ियां जप्त की गईं। पुलिस ने आरोपित दुकानदार विशाल कंवर अजयनगर, अजमेर निवासी जितेन्द्र बगतानी पुत्र गोविन्द बगतानी को दबोच लिया। उससे नकली माल के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की कार्यवाही में रात तक जुटी हुई थी।
[ad_2]
Source link