[ad_1]
नई दिल्ली: यूक्रेन जंग के बीच रूस में अभी ब्रिक्स समिट है. पुतिन के बुलावे पर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सब पहुंचे हुए हैं. पूरी दुनिया की नजर पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की तिकड़ी पर जमी है. इस बीच रूस में पुतिन से मिलने वह शख्स आ रहा है, जिसकी बात लगभग पूरी दुनिया मानती है. पुतिन से उस शख्स की संभावित मुलाकात को लेकर यूक्रेन की छाती अभी से फटी जा रही है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर से यूनाइटेड नेशन के चीफ एंटोनियो गुटरेस मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात कजान में होगी. कजान में ही अभी ब्रिक्स समिट चल रहा है. पीएम मोदी ने बुधवार को पुतिन से मुलाकात की.
क्रेमलिन के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रूस का दौरा करेंगे. क्रेमलिन ने बताया कि गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एंटोनियो गुटरेस की मुलाकात होगी. अप्रैल 2022 के बाद पहली बार पुतिन और गुटरेस के बीच में मुलाकात होने जा रही है. एंटोनियो गुटेरेस और व्लादिमीर पुतिन रूसी शहर कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात करेंगे. मॉस्को को उम्मीद है कि इस मंच का उपयोग पश्चिम को यह दिखाने के लिए किया जा सकता है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस को अलग-थलग करने के प्रयास विफल रहे हैं.
रूस ने संभावित मुलाकात पर क्या कहा
क्रेमलिन के मुताबिक, यह उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों के साथ-साथ वे मध्य पूर्व संकट और यूक्रेन के हालात सहित अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर सामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. हालांकि, अभी तक संयुक्त राष्ट्र ने गुटेरेस और पुतिन के बीच होने वाली मुलाकात की पुष्टि नहीं की है. एक ब्रीफिंग के दौरान एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक से पूछा गया था कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासचिव इस सप्ताह के अंत में कजान की यात्रा करने का इरादा रखते हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी (गुटेरेस) भविष्य की यात्राओं की घोषणा बाद में की जाएगी.
यूक्रेन ने जमकर की आलोचना
इधर, पुतिन से गुटेरेस की संभावित मुलाकात के फैसले पर यूक्रेन पूरी तरह भड़क गया है. यूक्रेन ने पुतिन से मिलने के गुटेरेस के फैसले की कड़ी आलोचना की. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि गुटेरेस की पुतिन से इस समय मुलाकात शांति का कारण आगे नहीं बढ़ाती है और संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने स्विट्जरलैंड में पहले वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन के लिए यूक्रेन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. हालांकि, उन्होंने युद्ध अपराधी पुतिन के कज़ान के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया.
आखिरी बार कब पुतिन से मिले थे गुटेरेस
इस बीच गुटेरेश लगातार यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की आलोचना करते रहे हैं. उनका कहना है कि यह दुनिया के लिए एक ‘खतरनाक मिसाल’ है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक ‘न्यायसंगत शांति’ का आह्वान किया है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून और यूक्रेन की ‘क्षेत्रीय अखंडता’ का सम्मान करे. संयुक्त राष्ट्र की एक रीडआउट के अनुसार, अप्रैल 2022 में अपनी यात्रा के दौरान गुटेरेश ने पुतिन के साथ मानवीय सहायता और संघर्ष क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के प्रस्तावों पर चर्चा की थी. यूक्रेन पर रूस के हमले के दो महीने बाद यह यात्रा हुई थी. हालांकि, अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि कीव या मॉस्को ढाई साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समझौते पर व्यापक बातचीत के लिए तैयार हैं.
Tags: Russia ukraine war, Ukraine News, Ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 05:50 IST
[ad_2]
Source link