[ad_1]
छिंदवाड़ा के कुंडालीकलां के रहने वाले एक बुजुर्ग ने लंबी बीमारी के चलते ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।
.
62 वर्षीय बुजुर्ग पिछले तीन महीने से बीमार चल रहे थे। इसी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
18 अक्टूबर से अस्पताल में थे
जानकारी मुताबिक 62 साल के रामचरण प्रजापति 3 महीने गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह घर में अकेले रहते थे, पत्नी की बहुत पहले मौत हो चुकी है। वह इलाज के लिए 18 अक्टूबर को जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। आज यानी मंगलवार वह अस्पताल से बिना बताए चले गया और कुंडालीकला के पास अंडर ब्रिज के पास शाम 6 बजे ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
देहात टी आई गोविंद राजपूत ने बताया कि 62 वर्षीय बुजुर्ग रामचरण का कुंडालीकला अंडरब्रिज के पास रेल्वे ट्रेक में शव मिला है। परिजनों के मुताबिक मृतक गंभीर बीमारी से परेशान था, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। इसी दौरान आज बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी।
[ad_2]
Source link