[ad_1]
बगावत पर उतरे बबलू चौधरी सीएम मिले, अब बबलू चौधरी नहीं उतरेंगे मैदान में, सीएम भजनलाल ने की समझाइश
उप चुनाव में भाजपा से बगावत पर उतरे बबलू चौधरी अब मैदान में नहीं उतरेंगे। बबलू चौधरी मंगलवार को जयपुर पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। सीएम ने बबलू चौधरी को समझाइश की। पार्टी उम्मीदवार से खिलाफ मैदान में नहीं उतरने के िलए कहा। इसके बाद भाजपा
.
अपने समर्थकों को सीएम भजनलाल शर्मा से हुई वार्ता के बारे मंे जानकारी दी। इसके बाद बबलू चौधरी ने बगावत नहीं करने की घोषणा की। बबलू चौधरी ने कहा िक वे अब भाजपा प्रत्याशी के साथ चुनाव में प्रचार करेंगे। भाजपा को जीताएंगे। अब बबलू चौधरी चुनाव मैदान में नहीं उतारेंगे।
मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार दाेपहर में बबलू चौधरी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के पास पहुंचे थे। सीएम भजनलाल शर्मा ने बबलू चौधरी को समझाइश की। इसके बाद बबलू चौधरी शाम करीब साढे सात आठ बजे झुंझुनूं पहुंचे। उनके िनवास पर बड़ी संख्या में बबलू चौधरी के समर्थक मौजूद थे। बबलू ने अपने समर्थकों को सीएम से हुई वार्ता के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके बाद बबलू चौधरी ने चुनाव नहीं लड़ने का घोषणा की।
बबलू चौधरी ने बताया िक हमने मंत्री सुमित
गोदारा के साथ चर्चा हुई। इसके बाद सभी समर्थकों से चर्चा करने के बाद सीएम से मुलाकात के िलए गए। सीएम से चर्चा हुई। मैं पार्टी का समिर्पत कार्यकर्ता हूं। भाजपा नीित िवश्वास करता हूं। अब हम सब िमलकर भाजपा को जीताने का काम करेंगे। मैंने सीएम के सामने अपनी बात रखी दी है। हमारी पहली प्राथ िमकता यह है िक झुंझुनूं में कमल िखलें। इसके िलए हम सब िमलकर प्रयास करेंगे। इस दौरान मंत्री सुमित गोदारा भी मौजूद थे। उन्होंेने कहा िक झुंझुनूं में कमल िखलेगा।
[ad_2]
Source link